जगदलपुर : डिस्ट्रिक्ट इंडिकेटर फ्रेमवर्क पर प्रशिक्षण आयोजित
जगदलपुर। राज्य योजना आयोग द्वारा मंगलवार को सतत् विकास लक्ष्य (एस.डी.जी.) के जिला स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग हेतु
तैयार किये गये डिस्ट्रिक्ट इंडिकेटर फ्रेमवर्क तथा उस फ्रेमवर्क पर आधारित एस.डी.जी. डैशबोर्ड के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बस्तर से जिलास्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो रहा है,
इससे छत्तीसगढ़ में बस्तर का महत्व इंगित होता है। उन्होंने कहा कि राज्य योजना आयोग द्वारा तैयार किया गया डिस्ट्रिक्ट इंडिकेटर फ्रेमवर्क बहुत उपयोगी फ्रेमवर्क है,
जो कि वैश्विक एस.डी.जी. लक्ष्यों को जिलो में प्रभावी रूप से लागू करने में सहायक होगा। एस.डी.जी. डैशबोर्ड के माध्यम से फ्रेमवर्क के इंडिकेटर्स अंतर्गत प्राप्त प्रगति परिलक्षित हो सकेगी, जिलों को स्कोर व रैंकिंग प्रदान की जाएगी, जिससे प्रतिस्पर्धात्मक परिवेश में अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ प्रदाय करने में तत्परता से कार्य होगा।
डी.आई.एफ. में कुल 82 इंडिकेटर्स का समावेश किया गया है। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एस.डी.जी. क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति भी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गठित की गयी है।
संभागायुक्त श्याम धावड़े ने कहा कि बस्तर भौगोलिक विषमताओं से भरा वनांचल है, यहां विकास की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं की सफलता के लिए आवश्यक है
कि उनकी सही ढंग से निगरानी की जाए। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सडक़, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए सभी अधिकारियों से सर्वश्रेष्ठ कार्य करने की अपील की।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार धुर्वे ने कहा कि डी.आई.एफ. में इंडिकेटर्स सामाजिक, आर्थिक व पर्यावरणीय पहलुओं पर मुख्यत: केन्द्रित है, जिनमें प्रगति लाने से सामाजिक-आर्थिक विकास होना सुनिश्चित है।
राज्य योजना आयोग के संयुक्त संचालक डॉ. नीतू गौरडिया द्वारा डी.आई.एफ.,एस.डी.जी. डैशबोर्ड तथा डाटा की महत्ता संबंध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गयी तथा प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।
इस दौरान बस्तर संभाग की जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वन मंडलाधिकारी तथा संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, व जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में राज्य योजना आयोग से शिवेन्द्र दुबे तथा अमरदीप विश्वकर्मा मौजूद रहे।