चित्रकोट विधायक व कांग्रेस अध्यक्ष ने किया ट्रामा सेंटर का शुभारंभ
जगदलपुर। शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल में विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम व जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य ने चिकित्सालय परिसर में बुधवार को नवीन ट्रामा सेंटर का शुभारंभ किया।
राजमन बेंजाम ने कहा कि हादसों में गंभीर रूप से घायल, हेड इंजुरी, फ्रैक्चर और जले हुए मरीजों को ट्रामा सेंटर नहीं होने के कारण रायपुर रिफर किया जाता था।

यह सेंटर क्षेत्र वासियों के लिए एक वरदान साबित होगा। वहीं विधायक राजमन बेंजाम व जिला अध्यक्ष मौर्य सहित जनप्रतिनिधियों ने मेकाज में भर्ती मरीजों से उनका कुशलक्षेम जाना और मरीजों को बंट रहे भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान प्रदेश महासचिव रुकमणी कर्मा, विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष चित्रकोट विधानसभा चन्द्रकान्त टेकाम, मनकू मुचाकी एवं मेकॉज के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।