Google search engine
Homeबस्तरजगदलपुरलेम्पस के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों ने संसदीय सचिव रेखचंद जैन से मुलाकात...

लेम्पस के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों ने संसदीय सचिव रेखचंद जैन से मुलाकात कर आभार जताया…..

लेम्पस के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों ने संसदीय सचिव रेखचंद जैन से मुलाकात कर आभार जताया

जगदलपुर : संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मूंह मीठा करवा कर नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों का स्वागत किया

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर सेवाभावी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति पर जताया आभार

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी नानगूर शामनाथ नाग, बड़े मुरमा के शंकर नाग , जमावाड़ा के बोंजाराम मंडावी,

पुसपाल के सुदरू राम पल्ली के माहरू राम कश्यप जगदलपुर के विदयाधर जीराम मारकेल खगपती कोकडू ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन से सौजन्य भेंट कर इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सभी नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो स्वंय किसान पुत्र हैं

किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप आप सभी लेम्पस के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रण प्राण से जुट जाएं किसानों को किसी भी तरह से बारदाना खाद बीज की कमी ना होने दें

नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रभारी मंत्री कवासी लखमा सहकारिता मंत्री अमरजीत भगत विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उसके लिए आभार व्यक्त करते हैं तथा किसानों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, सरपंच भेजापदर बुधसन कश्यप, सरपंच कुम्हली सुखदेव बागडे ,

सुनील दास,बोटीराम नाग, जितेन्द्र बघेल,सुखचन कश्यप, देवीसिंह बघेल,बूटी चालकी,मंगरूराम बघेल,धनुर्जय ,हरि , रामचंद्र,चैतू,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग,हेमू उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा समेत नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments