Homeबस्तरजगदलपुरजगदलपुर : ग्रामीणों ने मोरठपाल में दो जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न...

जगदलपुर : ग्रामीणों ने मोरठपाल में दो जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न करवाया…..

जगदलपुर : ग्रामीणों ने मोरठपाल में दो जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न करवाया

जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम मोरठपाल हनुमान मंदिर में शुक्रवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था।

इस आयोजन में गांव के लोगों ने दो जोड़ा विवाह पहला जोड़ा सिंधु संग निर्मला तथा दूसरा जोड़ा लेबो संग होलिका का सामूहिक विवाह संपन्न करवाया गया।

गांव के रीति रिवाज के साथ तेल, हल्दी का रस्म को परिवार के लोग एवं गांव के मुखिया भी किये। गांव के माता, बहने, बड़े बुजुर्ग विवाह में शामिल हुए और वर वधू को आशीर्वाद दिए।

सामूहिक विवाह

सामूहिक विवाह को संपन्न कराने में मुख्य सहयोग गांव के माता मंदिर के पुजारी नरसिंग बघेल, ग्राम पटेल मदन नाग, हनुमान मंदिर पुजारी सुकरु कश्यप, विहीप जिला मंत्री हरि साहू,

पूर्व सरपंच तुलाराम नाग, पंडित नवीन दाश, सुखलाल बघेल, पंच जयमनी बघेल, पंच सुकन्ति नाग, पंच गौरी नाग, चंचला बघेल, रामदर नाग, समप्त नाग देबो नाग,

रतन नाग, बंटू कश्यप, समदू नाग, दीनबंधु कश्यप, जगबन्दू नाग, मोनू कश्यप, लकी नाग मोहरिया माड़पाल से बोंडका कश्यप, घशिराम, दयाराम, मंगल गांव के ग्रामीण शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: