आनलाईन तरीके से फ्राॅड करने पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
जगदलपुर : वेरिफिकेशन के नाम पर एनीडेस्क एप ओपन करवाकर, किया धोखाधड़ी
मोबाईल नंबर से बीएसएनएल वेरिफिकेशन के नाम पर कुल 99990/-रूपये राशि की ठगी
आरोपी कार्तिक मण्डल और उत्तम दास नि0 जिला देवघर (झारखंड) कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में।
दोनो आरोपी जिला देवघर (झारखंड ) के मुल निवासी
नाम आरोपी उत्तम दास पिता युगल दास जाति बंगाली उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सिमरातरी थाना सारठ ओ.पी. पथरड्डा जिला देवघर (झारखंड)
कार्तिक मण्डल पिता गोदावरी मण्डल उम्र 20 वर्ष जाति बंगाली निवासी ग्राम तेली पण्डुवा थाना सारठ ओ.पी. पथरड्डा जिला देवघर(झारखंड)
बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। आनलाईन धोखधड़ी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये बस्तर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत् ठगी करने वाले फरार आरोपियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि प्रार्थी कमल कृष्ण विश्वास को आरोपी के द्वारा मोबइल 9749896714 से फोन करके बीएसएनएल वेरिफिकेशन से बोल रहा हूँ
बोलकर एनीडेस्क एप ओपन कराकर कुल 99,990/रु पैसे ट्रांसफर करवाकर,आनलाईन धोखाधड़ी किया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाईल/खाता धारक के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधडी धारा 420 भादवि, 66(सी),66(डी) आई0टी0 एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
विवेचना :-
प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर, फरार आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।
दौरान अनुसंधान के मोबाईल नंबर व बैंक खातो के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही के उपस्थिति की जानकारी जिला देवघर झारखंड में मिलने पर टीम झारखंड रवाना किया गया था।
जहाॅ पर उक्त टीम के द्वारा संदेह के आधार पर, आरोपीगण मिलने से जिनसे पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया है।
घटना मे प्रयुक्त मोबाइल 04 नग, ।ज्ड कार्ड 03 नग, व नगद रकम 99,000/रु को आरोपीगण से जप्त कर दिनांक 10.12.2022 को गिरफ्तार कर माननीय प्रथम श्रेणी न्यालयाल मधुपुर (झारखण्ड) से ट्रांजिस्ट रिमांड प्राप्त कर जगदलपुर लेकर आये आरोपीगणों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर रवाना किया जा रहा है।