क्रिसमस ट्रॉफी के छठवें दिन धरमपुरा विरुद्ध होमगार्ड 11 के बीच खेला गया । टॉस जीतकर धर्मपुरा ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया एवं निर्धारित 10 ओवरों में 45 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
जगदलपुर :- धर्मपुरा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया ।
धरमपुरा टीम से खिलाड़ी अन्नानी 2 विकेट लेकर 16 रन बनाएं आज के मैन ऑफ द मैच बनाए गए। आज के मुख्य निर्णा अजय बेंजामिन एवं सहायक एंपायर गैब्रियल थे। आज के मुख्य अतिथि मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब के सदस्य समीर खान थे