निर्मल विद्यालय में गोल्डन जुबली एल्युमिनी कल से, दो दिनों तक 1984 से 2021 तक के भूतपूर्व विद्यार्थी होंगे एकजुट, रक्तदान के साथ ही शहर में निकलेगी भव्य रैली
जगदलपुर :- निर्मल विद्यालय में हुई पत्रवार्ता, संस्था के प्राचार्य बीजू एलेक्स ने दी कार्यक्रमों की जानकारी, कहा- बस्तर जिले में किसी संस्था के लिए ये पहला मौका, जहां स्वर्ण जयंती वर्ष को इतने धूमधाम से मनाया जा रहा
शहर के सबसे पुराना और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान निर्मल विद्यालय के 50 साल पूरे होने से इस साल अपने स्थापना की स्वर्ण जयंती यानि गोल्डन जुबली वर्ष मना रहा है।
बीते 50 सालों से लगातार निर्मल विद्यालय शिक्षा का अलख जगाता चला आ रहा है। इस बीच निर्मल विद्यालय से पढ़े कई छात्र बड़े पदों पर भी आसीन हो चुके हैं,
जिनमें डॉक्टर, इंजीनियर, बड़े कारोबारी सहित अन्य कार्यों के माध्यम से समाज की सेवा करते आ रहे हैं। इन सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों, जो वर्ष 1984 से लेकर 2021 तक अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं,
ये 37 सालों की पीढ़ी यहां इसी गोल्डन जुबली वर्ष में एकजुट होंगे। आगामी 17 व 18 दिसंबर को दो दिवसीय भव्य आयोजन निर्मल विद्यालय में किया जाएगा