संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर निकले शोभायात्रा का स्वागत किया
जगदलपुर : मनखे मनखे एक समान” के गुरु मंत्र को आज समाज में अपनाने की सबसे ज्यादा जरूरत
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर प्रगतिशील सतनामी समाज के द्वारा निकाले गए शोभायात्रा का स्वागत किया एवं समाज प्रमुखों से मुलाकात कर गुरु घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की गुरु घासीदास के विचार आज सबसे अधिक प्रासंगिक है उनके गुरु मंत्र ” मनखे मनखे एक समान ” का मूल मंत्र समाज के हर मनुष्य की समानता को परिलक्षित करता है
जो की आज के समय में जब मनुष्य समाज जाति पाति में बंट कर एक दूसरे का विरोधी हो गया है इस समय गुरु घासीदास की शिक्षा हम सभी को समानता और समभाव के साथ रहने की प्रेरणा देती है
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ पार्षद सूर्या पाणी,कोमल सेना, मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, हरीश साहू,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग,
वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह,पी सी सी सदस्य सुशील मौर्य, अनिल जैन, अवधेश झा,विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, विनोद कुकडे, धर्मेन्द्र चौहान समेत नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे