भूपेश सरकार पर छत्तीसगढिय़ों को नाज : शर्मा
जगदलपुर : भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के सफलतम चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा…
इंद्रावती बेसिन प्राधिकरण उपाध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि 4 साल के अवधि में राज्य सरकार के शासन में सर्वहारा वर्ग ने स्वर्णिम दौर देखा।
15-20 सालों में विकास के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार का 4 साल अनुकरणीय रहा। भूपेश सरकार ने तेन्दूपत्ता संग्राहकों, किसान, मजदूरों, उद्योगों, गौठान, राजीव गांधी युवा मितान योजना, महिला समूहों समेत अन्य वर्गों के हितों को लेकर अहम योजनाएं बनाई। इससे यह परिलक्षित होता है कि सभी वर्गों का सरकार ने बखूबी ध्यान रखा।
उन्होंने कहा कि देश का घरेलू सकल उत्पाद में गिरावट आई है। जबकि छत्तीसगढ़ में बढ़ोत्तरी हो रही है। देश के अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर घटी है।
सरकार के कामकाज से हर वर्ग में उमंग और उत्साह है। मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों के उत्थान का जो बीड़ा उठाया, उसी का प्रतिफल है कि आज राज्य में खुशहाली है।
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने अंग्रेजी शिक्षा से दूर वर्ग को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के जरिये जोड़ा। प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गर्व का अहसास हो रहा है।