शार्ट सर्किट से लगे आग से खलियान में रखे किसान की धान जलकर हुई खाक।
जगदलपुर/ बस्तर :- ग्राम पंचायत कुड़कानार जनपद पंचायत बस्तर निवासी मुरलीधर पटेल जो कि फसल कटाई उपरांत खलियान में धान रखा था खलिहान के ऊपर से हाई टेंसन तार गई हुई है
कही अचानक शार्ट सर्किट होने से रखे धान के ऊपर जलती हुई बिजली की हाई टेंसन तार गिरी जिसके बाद बहुत ही तेजी से धान में आग पकड़ ली बस्तर थाने को फोन से आग लगने की सूचना के बाद फ़ायर ब्रिगेड की टीम पहुँची एवं आग बुझाने की कोशिश की गई
किंतु आग इतनी तेज थी कि पूरी धान जलकर खाक हो गई किसान मुरलीधर पटेल के मुताबिक उसने 10 एकड़ में लेम्प्स से लगभग 1लाख पचास हजार रुपए कर्ज लेकर खेती की थी
एवं धान बेचने के लिए लेम्प्स से टोकन भी कटवाया था किंतु अब उसके सामने कर्ज चुकाना तो दूर परिवार पालने के लाले पड़ गए।किसान मुरलीधर पटेल ने मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग की है कि उसके लेम्प्स का कर्जा माफ् कर सरकार उचित मुवावजा दे ।