Homeबस्तरजगदलपुरओसवाल जैन श्वेतांबर समाज जगदलपुर के बैनर तले जैनिज्म ग्रुप के द्वारा...

ओसवाल जैन श्वेतांबर समाज जगदलपुर के बैनर तले जैनिज्म ग्रुप के द्वारा भव्य आनंद मेला का आयोजन किया गया।

ओसवाल जैन श्वेतांबर समाज जगदलपुर के बैनर तले जैनिज्म ग्रुप के द्वारा भव्य आनंद मेला का आयोजन किया गया।

जगदलपुर :- ओसवाल जैन श्वेतांबर समाज जगदलपुर के बैनर तले जैनिज्म ग्रुप के द्वारा भव्य आनंद मेला का आयोजन18000 से अधिक स्क्वायर फीट में फैले मोती तालाबपारा स्थित जैन वाटिका में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेख चंद जैन द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया।

जैनिज्म ग्रुप द्वारा पिछले कई समय से अनेक सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों को संचालित कर समाज में एकता एवं अखंडता को बनाए रखने का प्रयास किया गया है ‌। पूर्व में संचालित इंडियन आइडल , इंडोर गेम कार्निवाल ,मोबाइल प्याऊ जैन मास्टर सेफ, जैसे अनेक कार्य किए जा चुके हैं।

वर्तमान में आयोजित आनंद मेला समाज की महिलाओं को एक सशक्त प्लेटफार्म एवं मंच प्रदान करने का प्रयास किया गया जिसमें वे अपनी रसोई की कलाओं का एवं अन्य विविध कलाओं का प्रदर्शन कर सकें साथ ही

इस आनंद मिले कार्यक्रम में कई मनोरंजक गेम एवं बच्चों के लिए विशेष आकर्षण के झूले लगाए गए जिसका समाज की महिलाएं, बड़े एवं बच्चों ने भरपूर आनंद लिया।

दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष मनोहर लुनिया, महासचिव देवी चंद संचेती, राजकुमार दुग्गड़, कोमल चंद बैद, गणेश लुक्कड़ ,श्रीपाल दुग्गड़, ओसवाल महिला मंडल अध्यक्ष मंजू लुक्कड़ ,

लता सांखला, रिंकी जी जैन , संगीता जैन,अनु कागोत, संगीता वेद, सुनंदा जी कागोत एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में बंपर लकी ड्रा का पुरस्कार शिव राठी को प्राप्त हुआ

आनंद मेला आयोजन कराने वाली संस्था जैनिज्म ग्रुप के सदस्यों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में चल रहे शिखरजी क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का वह पूर्णता: विरोध करते हैं

एवं सरकार से इस बात की मांग करते हैं कि उक्त क्षेत्र को तीर्थ क्षेत्र घोषित करे। इसी संदर्भ में श्री ओसवाल जैन समाज एवं दिगंबर जैन समाज द्वारा संयुक्त रूप से विरोध रैली का प्रदर्शन कर शिखर जी को तीर्थ क्षेत्र घोषित करने के लिए आगामी दिनांक 19 दिसंबर को एक मौन जुलूस निकाला जाएगा

जैनिज्म ग्रुप द्वारा आगामी भविष्य में भी अन्य अनेक रोचक एवं मनोरंजक कार्यों को किया जाएगा। इस बात की जानकारी संस्था सदस्यों ने दी है।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments