नगर पालिक निगम के तहत शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए निगम प्रशासन लगातार प्रयासरत है
OFFICE DESK :- नगर पालिक निगम के तहत शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए निगम प्रशासन लगातार प्रयासरत है ,शहर को स्वच्छता में बेहतर रैंकिंग दिलाने के उद्देश्य से लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर शहर के जनता ,व्यवसायी ,
समाज के साथ युवाओं को भी जोड़कर लगातार शहर के वार्डो,पार्को,बाजार ,मुख्य मार्ग ,कार्यालय के साथ स्कूल व कालेज परिसर में भी बृहद रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में महापौर सफीरा साहू व आयुक्त दिनेश कुमार नाग के निर्देश पर शहर के सभी चौक चौराहा को सफाई करने के लिए स्वच्छता विभाग के विशेष कर्मचारियों का टीम का गठन किया गया है ।
जिसमें इस टीम के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों में लगातार सफाई ,धुलाई करने का कार्य किया जा रहा है ,जिसके तहत शहर के दंडामी माडिया चौक ,माडिन चौक ,शहीद पार्क चौक ,शहीदी स्मारक ,
बलिराम कश्यप चौक ,महाराणा प्रताप चौक ,चांदनी चौक ,व शहर के अन्य प्रमुख चौक चौराहों का सफाई किया जा रहा है । शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में निगम प्रशासन कटिबद्ध है ,जिसमें निगम लगातार कार्य कर रहा है ,इस कार्य में शहर के सभी वर्गों का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है ।