विधायक चंदन कश्यप ने सिविल हॉस्पिटल भानपुरी को विधायक निधि से शव वाहन प्रदान किया
जगदलपुर/भानपुरी :- ग्रामीणों ने शव वाहन की मांग की जिससे विधायक ने पुरा किया।
सिविल हॉस्पिटल भानपुरी में शव वाहन नही होने के कारण आए दिन मृतक के परिजनों को हॉस्पिटल से शव लेकर जाने में काफी दिक्कत होती थी जिसे देखकर क्षेत्रीय विधायक व छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने अपने विधायक निधि से सिविल हॉस्पिटल भानपुरी को शव वाहन प्रदान किया।
इस दौरान विधायक चंदन कश्यप ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल में शव वाहन नहीं होने के कारण आए दिन मृतक के परिजनों को शव लेकर जाने के लिए बाहर से वाहन किराया देकर शव को ले जाना पड़ता था
और समय पर गाड़ी ना मिलने पर असुविधा होती थी जिसे देखते हुए मैंने अपनी निधि से शव वाहन सिविल हॉस्पिटल को प्रदान किया अब मृतक के परिजनों को शव लेकर जाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी और वाहन के लिए खर्च करना नहीं पड़ेगा।
इस दौरान डॉ बीडी रॉय, डॉ अमीत शर्मा, डॉ केरकेट्टा, डॉ तृप्ति खरें ,रीनु निंकुंज, सुमित्रा कश्यप, शोभा कामले समस्त स्टॉप, मितानिन,कांग्रेस कार्यकर्ता लोग उपस्थित थे।