Google search engine
Homeबस्तरजगदलपुरबस्तर में मनाई गई लाला जगदलपुरी की एक सौ दो वीं जयन्ती.....

बस्तर में मनाई गई लाला जगदलपुरी की एक सौ दो वीं जयन्ती…..

बस्तर में मनाई गई लाला जगदलपुरी की एक सौ दो वीं जयन्ती

जगदलपुर । लाला जगदलपुरी की एक सौ दो वीं जयन्ती पर साहित्य एवं कला समाज जगदलपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लालाजी को यूं याद किया गया

मानो लाला हमारे बीच उपस्थित हों। विस्तार से लाला के जीवन सखा बी एल विश्वकर्मा  ने उनके साथ बिताये पलों को जीवंत किया।

उन्होंने बताया कि लाला जब भी कुछ लिखते थे उसके पहले श्रोता वे ही होते थे। लाला स्वाभाव से बेहद भोले भाले और जल्दी से लोगों के विश्वास में आ जाने वाले थे

इसलिये समय समय पर लोग उनकी रचनाओं चुपचाप अपने नाम से प्रकाशित करवा लेते थे। एक बार तो उनकी पूरी की पूरी पुस्तक ही किसी ने अपने नाम से छपवा ली।

वे अपने स्वाभिमानी स्वभाव के चलते अपने लिये सम्मान की सिफारिश करना पसंद नहीं करते थे न ही वर्तमान दौर की तरह लल्लो चप्पो करके सम्मान पाना चाहते थे।

अवधकिशोर शर्मा ने बताया कि वे हर रविवार को सुबह नौ से दस बजे तक लालाजी से मिलने जाते थे। एक बार उनकी रचनाओं का प्रकाशन हुआ तो मैंने उनसे मिठाई खिलाओ, कहा।

तो उन्होंने हंसते हुये जवाब दिया कि पोस्टमेन से बच जाये तो खिला दूं। उनका स्वभाव मनोविनोद का भी था। वे भजिया और चाय के शौकिन थे।

अपनी बुलंद आवाज से एक बार काव्य गोष्ठी में पढ़ा कि उनको इस बात का घमंड है कि उन्हें किसी बात का घमंड नहीं है। वैसे ही उन्होंने तीरथगढ़ पर एक रचना प्रस्तुत की थी -देखो तो देखो, सोचो तो सोचो, पाषाणी दुधारू गायों को।

नरेन्द्र पाढ़ी ने बताया कि लाला उनके द्वारा स्थापित संस्था बस्तर माटी के सरंक्षक थे। एक बार उनके लिये गीत के पाठन पर मंच में वास्तव में देवी आ गयी थी।

विपिन बिहारी दाश ने पुरानी यादों को साझा कर बताया कि लाला से उनकी मुलाकात आकाशवाणी में रिकार्डिंग के दौरान होती रहती थी।

सनत जैन ने मंच संचालन करते हुये जानकारी दी कि बस्तर पाति प्रकाशन द्वारा निकट भविष्य में बस्तर क्षेत्र के साहित्यकारों द्वारा लाला के संस्मरणों की पुस्तक ’हृदय में बसे लाला’ का प्रकाशन किया जा रहा है इस हेतु समस्त साहित्यकारों से उनके संस्मरण आमंत्रित हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ राजेश थनथराटे, डॉ प्रकाश मूर्ति, बाबू बैरागी,  ममता मधु, ज्योति चौहान ने अपने विचारों से लालाजी को श्रद्धांजलि प्रदान की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments