सर्व आदिवासी समाज बस्तर ब्लॉक का बैठक हुआ सम्पन्न।
जगदलपुर /बस्तर :- ब्लॉक मुख्यालय बस्तर स्थित आदिवासी विश्राम भवन मे सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग की बैठक संपन्न हुई जिसमें आने वाली रणनीति एवं विभिन्न मुद्दो पर विस्तार से चर्चा किया गया।
सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई बस्तर का युवा प्रभाग विस्तार करने पर परिचर्चा किया गया । साथ ही ग्रामो में ग्राम सभा सशक्त कैसे बनाया जाय और ग्राम सभा अध्यक्ष पर बुद्धिजीवी लोगों को बनाने का आह्वान किया गया ।
सामुदायिक वन संसाधन की दावा प्रक्रिया कहां कहां दिक्कत आ रही है और कितने गाँवों मे अभी पूरा हुआ है इस पर चर्चा किया गया है । गांव गांव में पांचवी अनुसूची, पेशा कानून और वन अधिकार कानून का कार्यशाला करने के संदर्भ में रणनीति तैयार किया है।
बैठक युवा प्रभाग ब्लॉक अध्यक्ष लखेश्वर कश्यप,उपाध्यक्ष लंबोदर मौर्य,सोमारू बघेल,साधु राम पोयाम, रामचंद मीडिया प्रभारी भुवनेश्वर बघेल, कमलेश कश्यप,डमरू कश्यप, विजय कश्यप एवं अन्य पदाधिकारी और समाज के बुद्धिजीवी उपस्थित थे।