मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ गढ़ रहा है शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम – रेखचंद जैन
जगदलपुर :- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जगदलपुर में आयोजित सरस्वती सायकल वितरण एवं आनंद मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन
सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत 30 छात्राओं को साइकिल वितरण किया
आनंद मेला में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया
कक्षा 6वीं के छात्र रेयान कुरैशी ने मुख्य अतिथि रेखचंद जैन को अपने हाथों से निर्मित पेंटिंग भेंट की
इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मेरे जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र पर विशेष कृपा है जहां चार चार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल
जगदलपुर,धरमपुरा ,दरभा एवं नानगूर की सौगात मिली है आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में निजी स्कूलों के बच्चे भी प्रवेश ले रहे हैं आज हमारी सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है
अगले सत्र से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कालेज भी आरंभ हो रहा है इसके अलावा स्वामी आत्मानंद आई टी आई के लिए भी राशि की व्यवस्था की गई है
पूर्व की सरकार में जहां स्कूल बंद हो रहे थे हमारी सरकार में लगातार स्कूल खुल रहे हैं उन्होंने घोषणा की है कि यदि कोई बच्चा 10वीं या 12वीं बोर्ड में प्रावीण्य सुची में आता है तो उसे 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू वरिष्ठ पार्षद कनिज फातिमा, पार्षद बलराम यादव,
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया,संजय पानीग्राही,
राम कृष्ण तिवारी,खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज बी आर सी गरुड़ मिश्रा प्राचार्य मनीषा खत्री समेत शाला शिक्षक शिक्षीकाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे