स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ की हड्डी हैं मितानिन बहनें – रेखचंद जैन
जगदलपुर :- कोरोनावायरस संक्रमण काल हो या संस्थागत प्रसव या ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं हर समय सेवा भाव से तत्पर रहती हैं मितानिन बहनें
ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य पंचायत एवं जनसंवाद मितानिन बहनों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए कहा की मितानिन बहनों के सेवा को सलाम करते हैं
कोरोनावायरस संक्रमण काल में जब पूरा देश घरों में बंद हो गया था तब भी हमारी मितानिन बहनें घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही थी उन्होंने कहा की हमारी बहनें स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ की हड्डी हैं
जो सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए दिन रात काम करती हैं संस्थागत प्रसव से लेकर घर घर जाकर सर्वे करने का काम हमारी बहनें करती हैं जिनकी सेवाओं का कोई मोल नहीं है हमारी सरकार मितानिन बहनों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है जो की जल्द ही पूरा होगा
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, जिला पंचायत के सदस्य धरमू राम मंडावी उप सरपंच नियानार शिवेन्दू झा,
सुशीला झा, जिला महामंत्री गौरनाथ नाग, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, डॉ महेश नाग,एस नीला,
मनोज पांडेय,अशोक विश्वकर्मा, दिलिप दिवान,प्रेम सुंदरी,श्यामवती,लवलीना,उर्मीला,पूनम देवांगन, कुलेश्वरी, पुरुषोत्तम,रिनी,चुम्बेश्वरी पाण्डेय,चित्ररेखा,लिमबती,तिलेश्वरी,सीमा पटेल समेत ब्लाक की समस्त मितानिन बहनें उपस्थित रहे