Google search engine
Homeबस्तरजगदलपुरजगदलपुर से महज 28 किलोमीटर दूरी पर स्थित मांदर कोन्टा गुफा प्रचार-प्रसार...

जगदलपुर से महज 28 किलोमीटर दूरी पर स्थित मांदर कोन्टा गुफा प्रचार-प्रसार के अभाव मे पर्यटको से है लुप्त…..

जगदलपुर से महज 28 किलोमीटर दूरी पर स्थित मांदर कोन्टा गुफा प्रचार-प्रसार के अभाव मे पर्यटको से है लुप्त

जगदलपुर :- जिला मुख्यालय जगदलपुर से महज 28 किलोमीटर दूर मांदर कोन्टा गुफा को देखने लोग आसानी से पहुंच रहे है…. इस गुफा को मांदर कोन्टा पंचायत के ग्रामीण ही देखरेख कर रहे है..

और पंचायत ही इस गुफा तक पर्यटको को।लाते हैं….. लगभग 400 फ़ीट की गहराई में यह गुफा अंदर अलग अलग द्वार खोलता हैं.. गुफा के अंदर जाते ही आकर्षक अभ्रक से चुनी झूमर आपको दिखाई देगा..

चमचमाती हीरे जडित झूमर पर्यटकों को देखने को मजबूर कर देता है… गुफा के चारो ओर सुंदर शिव जी की मूर्ति और भगवान गणेश की आकृतियां साफ देखी जा सकती हैं…

इस गुफा को लेकर स्थानीयो का कहना है कि 1995 में गांव के लोग ही इसकी खोज किये थे और तब से इस गुफा की देखरेख और संरक्षित करने का काम पंचायत ही कर रही है…

वंही गुफा को देखने पहुँचे पर्यटको का कहना है कि सुंदर ,आकर्षक और अद्भुत गुफा बस्तर की धरती में ही है.. जिसे देखने पर्यटक खिंचे चले आते हैं.. मांदर कोन्टा गुफा अब तक पर्यटन केंद्र से जुड़ नही पाया है..

जानकारी नही होने के चलते अधिक संख्या में पर्यटक पहुँच नही पाते हैं… वंही क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव ने पर्यटन मंत्री व पुरातत्व विभाग के साथ जिला प्रशासन को पत्र जारी किया है

और कहा कि बस्तर पहचान के लिए और गुफा के मिलना अपने आप।में बड़ी बात है… और इस गुफा को देखने खुद जल्द विधायक भी मांदर कोन्टा जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments