Homeबस्तरजगदलपुरएक साल में 62 मुठभेड़, 32 शव बरामद, 279 नक्सली हुए गिरफ्तार......

एक साल में 62 मुठभेड़, 32 शव बरामद, 279 नक्सली हुए गिरफ्तार……

जगदलपुर। शुक्रवार को पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेन्टर में डीजीपी की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नए थाना के साथ ही नए कैंप के बारे में चर्चा करने के साथ ही नक्सलियों के साथ ही हुए

मुठभेड़ के बारे में चर्चा की गई। जहां 2022 में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 32 नक्सलियों के शव बरामद करने के साथ ही 279 नक्सलियों को गिरफ्तार करने की बात भी बताई। बैठक में बस्तर रेंज अंतर्गत वर्ष 2022 में हुये नक्सल विरोधी अभियान के संबंध में समीक्षा की गई,

जिसमें सर्चिंग अभियान के दौरान हुये 62 पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों के 32 शव बरामद सहित 279 नक्सली गिरफ्तार, 60 नक्सल हथियार जप्त, 120 आईईडी जब्त आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा एवं समीक्षा भी की गई।

छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत बस्तर रेंज अंतर्गत पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष आत्मसमर्पण अभियान के तहत् नक्सल विचारधारा को छोडक़र समाज की मुख्यधारा में शामिल होने हेतु वर्ष 2022 में कुल 408 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया, जिन्हें शासन की पुनर्वास नीति के तहत् आर्थिक सहायता एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की गई है,

बस्तर रेंज अंतर्गत दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदाय करने हेतु वर्ष 2022 में नवीन सुरक्षा कैम्प, जिसमें जिला बीजापुर में नम्बी, एटेपाल, पुसनार, जिला सुकमा में पोटकपल्ली, डब्बाकोंटा, एलमागुण्डा, पिड़मेल, कुन्देड़, जिला बस्तर में चांदामेटा, कांटाबांस,

एक साल में 62 मुठभेड़, 32 शव बरामद, 279 नक्सली हुए गिरफ्तार

 

जिला दन्तेवाड़ा में हिरोली, कामालूर, जिला कोन्डागांव में कुएंमारी, कुदूर, जिला नारायणपुर में ढोढरीबेड़ा एवं जिला कांकेर में पाढरगांव, अर्रा, चिलपरस कुल 18 नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किये गये

जो नक्सल संवेदनशील एवं सुदूर अंचल में सुरक्षा के साथ-साथ विकास की अवधारणा के तहत उक्त बेस कैम्प के माध्यम से विकास मूलक गतिविधियों सडक़, पुल-पुलिया एवं अन्य अधोसंरचना के निर्माण हेतु व्यापक सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

बैठक में पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा की अध्यक्षता में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा, अतिरिक्त महानिदेशक सीआरपीएफ वितुल कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक बीएसएफ अनुराग गर्ग,

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., सीआरपीएफ महानिरीक्षक साकेत कुमार सिंह, आईटीबीपी महानिरीक्षक संजीव रैना, बीएसएफ महानिरीक्षक इंद्राज सिंह एवं जिला पुलिस बल व सीएपीएफ के वरिष्ठ अधिकारीगणों की उपस्थिति में स्टेट लेवल को-ऑर्डिनेशन कमेटी की उच्च स्तरीय मीटिंग पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेन्टर में सम्पन्न हुई।

इस दौरान पुलिस मुख्यालय रायपुर से उप पुलिस महानिरीक्षक आरएन दास, उप पुलिस महानिरीक्षक केएल ध्रुव, बस्तर रेंज से उप पुलिस महानिरीक्षक बालाजी राव कांकेर रेंज, कमलोचन कश्यप दन्तेवाड़ा रेंज, जितेन्द्र सिंह मीणा, शलभ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर सदानन्द कुमार,

पुलिस अधीक्षक कोन्डागांव दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्वार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर अंजनेय वार्ष्णेय, केन्द्रीय अर्द्वसैनिक बल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा वर्ष 2023 में नक्सल विरोधी अभियान को और बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने हेतु आपसी समन्वय बनाकर लगातार बेहतर तालमेल बनाने हेतु चर्चा की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: