Homeबस्तरजगदलपुरगढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा के अनुरूप हो रहा शहर का समेकित...

गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा के अनुरूप हो रहा शहर का समेकित विकास – रेखचंद जैन

गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा के अनुरूप हो रहा शहर का समेकित विकास – रेखचंद जैन

जगदलपुर :- शहर के विभिन्न वार्डों में 1 करोड़ 93 लाख 63 हजार रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण मुख्य अतिथि विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन महापौर सफीरा साहू एवं इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा समेत जनप्रतिनिधियों ने किया

जिन कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया उनमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रं 39 में मैत्री संघ रोड से काजल सरकार घर तक 200 मी बी टी सड़क निर्माण कार्य लागत 8.54 लाख ,मोहन महाराज सड़क में बी टी सड़क नवीनीकरण कार्य 300 मीटर लागत 15.38 लाख ,

विधायक निधि से काजल सरकार घर से शीतल किराना स्टोर तक बी टी सड़क निर्माण 250 मीटर लागत 10.67 लाख रुपए विधायक निधि से जया मुखर्जी घर से अनिल जैन घर तक बी टी सड़क निर्माण कार्य लागत 1094 लाख कुल 45.53 लाख रुपए अब्दुल कलाम वार्ड क्रं 40 में विधायक निधि से पीपल देव मार्ग अशोक तिवारी घर से सुमित्रा यादव घर तक सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 8.99 लाख रुपए इसी तरह रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड क्रं 12 में नगेश घर से करण ध्रुव घर तक बी टी सड़क निर्माण कार्य लागत 11.57 लाख रुपए,

जगदीश होटल से अस्ति घर तक बी टी सड़क निर्माण कार्य लागत 10.67 लाख रुपए, नरेंद्र रजक घर से परदेसिन माता मंदिर तक बी टी सड़क निर्माण कार्य लागत 10.65 लाख,

अनवर घर से चन्द्र शेखर घर तक सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 4.70,आर सी सी सड़क सह नाली निर्माण कार्य लागत 8 लाख रुपए, विधायक निधि से परदेशिन माता मंदिर के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य लागत 5.94 लाख रुपए, विधायक निधि से राजेश्वरी घर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 4.60 लाख रुपए,

विधायक निधि से पी डी एस भवन के पीछे सामुदायिक भवन निर्माण लागत 5.68 लाख रुपए का लोकार्पण एवं पार्षद निधि से सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 2 लाख रुपए का लोकार्पण कुल 63.81 लाख एवं मदन मोहन मालवीय वार्ड क्रं 44 में हिंगलाजिन मंदिर से दरिया पंप तक बी टी सड़क निर्माण कार्य लागत

20.31 लाख रुपए,बबलू सर्विसिंग से सिरहा घर तक सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 3.67 लाख रुपए एवं दरिया पंप से कांति घर तक आर सी सी नाली निर्माण कार्य लागत 2.32 लाख रुपए के निर्माण कार्य एवं मदन मोहन मालवीय वार्ड में छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अंतर्गत औधोगिक क्षेत्र में 49 लाख रुपए के डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है

आज विभिन्न मदों से एक करोड़ चौवालिस लाख रुपए से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया है हमारी सरकार शहर विकास के लिए कृत संकल्पित है इस हेतु धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी आज हमारा शहर एक नये स्वरूप में उभर कर सामने आ रहा है

महापौर सफीरा साहू ने कहा की गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार करने के लिए कृत संकल्पित हैं एवं इस हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रभारी मंत्री कवासी लखमा  एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा जी का सहयोग लगातार मिल रहा है

इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस सरकार की नीतियों से आज शहर का चहुंमुखी विकास हो रहा है

आज शहर के नव निर्माण के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मूल मंत्र गढबो नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा अनुरूप गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार किया जा रहा है

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ,

एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव राजेश राय,सुशीला बघेल,सुनीता नाग नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे पार्षद पंचराज सिंह, बलराम यादव,सुखराम नाग, सुनीता सिंह,लता निषाद, ललिता राव,

स्वेता बघेल,सुभम यदु, सूर्या पाणी मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, अमरनाथ सिंह हरीश साहू, कौशल नागवंशी ब्लाक अध्यक्ष कैलाश नाग, वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग हेमू उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह समेत जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम के आयुक्त दिनेश नाग एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: