72 दिन तक साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर बिहार से साईकिल यात्रा करते हुए 21 साल के साकेत कुमार जगदलपुर पहुंचे
जगदलपुर :- साकेत ने कांकेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान,ढोलकल, कोटमसर, दंडक गुफा, तीरथगढ़ भी पहुंचे! उन्होंने कहा कि हम जो प्रकृति को देते हैं प्रकृति उसे हम मनुष्यों को वापस देती है
ऐसे में हम हमारा वातावरण प्रकाशित देंगे जो प्रकृति इसके बदले में हमें स्वच्छ हवा, प्रदूषणरहित वातावरण देगी! उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को उन्होंने अपने घर से साइकिल यात्रा शुरू की थी
इससे भी छुए बिहार से झारखंड और उसके बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे अक्टूबर में हुए कोलकाता में होने वाली दुर्गा पूजा में शामिल होकर अपनी साइकिल यात्रा का समापन करेंगे! साकेत कुमार को अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के पदाधिकारियों ने मिथिला समाज भवन में उनके ठहरने की व्यवस्था की और आर्थिक सहयोग भी बढ़ई समाज की ओर से दिया गया