नई सड़क से होगा सेमरा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास – रेखचंद जैन
जगदलपुर : 71 लाख 19 हजार रुपए की लागत से मुख्य मार्ग ( बुरुंदवाड सेमरा) से मांझीपारा तक बनेगी नई सड़क
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने आज एक समारोह में सड़क का भूमि-पूजन किया
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने संबोधित करते हुए कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है आज नेशनल हाईवे से नकटी सेमरा मांझीपारा तक बनने वाले इस सड़क से इस क्षेत्र के लोगों का सर्वांगीण विकास संभव हो पाएगा,
आज हमारी सरकार में सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल से लेकर शहरी और अर्ध शहरी क्षेत्रों में नई सड़कें बनाई गई हैं इसके अलावा सड़कों का जीर्णोद्धार किया गया है आज हमारी सरकार में पुल पुलिया सड़क निर्माण सहित अधोसंरचना विकास के कार्य किए जा रहे हैं जो पूर्ववती सरकार में नहीं किए गए थे
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य ज्योति राव, सरपंच दुशासन नाग, जयंती कश्यप,महेश राव, सूर्या राव,उप सरपंच अमित दास, गोमती भारती, रामेश्वर बिसाई,
पार्षद बलराम यादव, वरिष्ठ नागरिक शैलेष बाजपेई, शैलेन्द्र शुक्ला, हिमांशु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह,पंच राधिका, कुंती,दशमू,जगमोहन,सहाय, कार्यपालन अभियंता डी पी देवांगन एसडीओ सोनकेसरी, इंजीनियर साहू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे