जगदलपुर के वार्ड वासी द्वारा यह तस्वीर प्राप्त जिसमें यह यह बताया जा रहा है” स्वच्छ भारत सुंदर भारत..
जगदलपुर :- नगर निगम जगदलपुर के पार्षद के मनमानी से वार्ड वासी परेशान होने में मजबूर जगदलपुर के बैलाबाजार पारा के मां दंतेश्वरी वार्ड क्रमांक 20 में राशन दुकान एवं आँगनबाड़ी के पास सडक मे पड़े कचरे से गंदी बदबू एवं बीमारी फ़ैलने का आशंका पार्षद राजपाल कसेर की अनदेखी से वार्ड के लोग हो रहे परेशान हैं।
सफाई को लेकर वार्ड वासियों ने कहा कि ” स्वच्छ भारत सुंदर भारत ” सिर्फ नारा है।हकीकत कुछ अलग ही बयां कर रहा है।