स्कूल के पीछे दफनाया गया था शव…
जगदलपुर / करीत गांव :- दो माह पूर्व शहर से लापता हुई महिला का शव गुमडेल पंचायत में मिला है, यादव समाज से ताल्लुक रखने वाली महिला लापता हो गईं थी, थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखाई गई थी,जानकारी मिली है कि महिला की हत्या कर शव दफना दिया गया था…
करितगांव-गुमडेल ग्राम की सरहद पर दफनाया गया था शव, सभी थानों के पुलिस बल मौजूद…