दिल का दौरा पड़ने से कोबरा बटालियन के कमाडेंट का निधन….
जगदलपुर :- रात को जगदलपुर से एयरलिफ्ट के माध्यम से ले गए थे रायपुर
नगरनार स्थित करनपुर कैप में देर रात को 201 कोबरा बटालियन के कमाडेंट को दिल का दौरा पड़ने से उन्हें बेहतर उपचार के लिये एयरलिफ्ट के माध्यम से रायपुर ले जाया गया, जहाँ सुबह करीब 3.30 बजे उनका निधन हो गया,
मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मूलतः असम के रहने वाले सौमित्र रॉय विगत ढाई वर्ष से अपनी सेवा बस्तर में दे रहे थे, सौमित्र रॉय 201 कोबरा बटालियन में कमाडेंट के पद पर पदस्थ थे,
बुधवार की रात करीब 10 बजे के लगभग करनपुर स्थित कैम्प में उन्हें दिल का दौरा पड़ा, मामले की जानकारी लगते ही अन्य अधिकारियों के साथ ही जवानों ने उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से करनपुर से जगदलपुर एयरपोर्ट लेकर आये,
जहाँ उन्हें एयरलिफ्ट के माध्यम से रायपुर ले जाया गया, जहाँ गुरुवार की सुबह करीब 3.30 बजे उनका निधन हो गया, उनके निधन की जानकारी लगते ही कैप के साथ ही अधिकारियों में निराशा छा गई,