Homeबस्तरजगदलपुरविधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलराम मौर्य ने...

विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलराम मौर्य ने निकाली विधानसभा स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा…..

विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलराम मौर्य ने निकाली विधानसभा स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा…..

जगदलपुर / चित्रकूट :- विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम और बलराम मौर्य, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) ने विकासखंड बास्तानार के ग्राम पंचायत बुरगुम से ग्राम पंचायत मूतनपाल तक लगभग 15 किमी की विधानसभा स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा निकाल कर गली-गली पैदल यात्रा करके ग्रामीणों से जन चौपाल लगा कर उनसे उनकी समस्याओं को समझा और उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया ।

राजमन बेंजाम ने “भूपेश है तो भरोसा है” कहते हुए कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के जन कल्याणकारी योजनायें जैसे राजीव गाँधी युवा मितान क्लब,

राजीव गाँधी किसान न्याय योजना जन-जन तक पहुँच रही है तथा हिन्दुस्तान की भूपेश बघेल जी की पहली सरकार है जो 2640 रुपये में प्रति क्विंटल की दर से किसानों की धान खरीदी कर रही है

और आदिवासियों के संस्कृति एवं उनके देवगुडीयों को संरक्षित एवं संवर्धित करने के उद्देश्य से प्रत्येक देवगुडी को 5 लाख रुपये भूपेश बघेल जी की सरकार दे रही है ।

अभी तक मेरे विधानसभा क्षेत्र में 300 देकगुड़ियों को स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और जल्द ही अन्य देवगुड़ियों को भी स्वीकृति मिल जाएगी ।

इस कार्यक्रम में विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम के साथ जिला कांग्रेस कमेटी(ग्रामीण) अध्यक्ष, बलराम मौर्य, श्रीमती रुक्मणी कर्मा (प्रदेश महा सचिव), चन्द्र शेखर ठाकुर ( ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष),

सुन्दर सोढ़ी (जिला महामंत्री), गणेश कावडे (विधायक प्रतिनिधि), सुकू राम कोर्राम (सरपंच बदरेंगा), फूलमती मंडावी (सरपंच लालागुडा), अमृत कश्यप ( सरपंच तोकापाल ), दुरजो कश्यप (सरपंच मारडूम), जयमन मौर्य (सरपंच तेली मारेंगा), मोहन मंडावी, बामन मंडावी, सोमारू मुचाकी, बैसू पोयाम, जयमन वेको,

पारवती मालवीय, दुलगो कुहरामी, दुला कवासी, बोमड़ा मंडावी, सायबो सियान, कमल बघेल, मड्डा पोयाम, समस्त ग्राम पटेल, मीडिया प्रतिनिधि रिका कर्मा, मीडिया प्रभारी मानकु मुचाकी एवं ग्राम कोटवार एवं ग्रामीण सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्त्ता शामिल रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: