मंदिर से लापता हुई विवाहिता का शव मिला जंगल में दफन हुए,बस्तर पुलिस कर रही है जांच, हर पहलू पर बारीक नजर
जगदलपुर / करीतगांव :- शहर से करीब 1 माह पहले एक विवाहिता महिला अचानक गायब हो गई, जिसके बाद परिजनों ने मामले की रिपोर्ट बोधघाट थाने में दर्ज कराई,
जहाँ पुलिस टीम लगातार महिला की तलाश कर रही थी, वही 1 माह बाद अचानक गुरुवार की सुबह करीतगाँव के जंगल में एक महिला के शव को दफन करने की बात सामने आई,
जहां मामले की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर शव को बाहर निकालने के साथ ही परिजनों को बुलवाया गया, जहां शव महिला की होने की पुष्टि की गई, वही मामले की जांच शुरू कर दिया गया है,
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम हेमसागर सिदार ने बताया कि 27 सितंबर को तेतरकुटी में रहने वाली सीमा यादव 24 वर्ष 27 सितंबर को अपने पति जयशंकर यादव के साथ बकावंड में स्थित गिरोला मंदिर में दर्शन करने के लिए बाइक से रवाना हुए थे,
जहां से पति अकेला ही घर आया, जबकि पत्नी को उसकी सहेली के घर छोड़कर आने की बात कही गई, सीमा यादव के पिता बृजेश यादव ने अपनी बेटी सीमा के गुम होने की रिपोर्ट बोधघाट थाने में दर्ज कराई थी,
रिपोर्ट के बाद भी परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कही भी कोई पता नही चला, पुलिस लगातार महिला के बारे में पतासाजी कर रही थी, 1 माह बाद गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली
कि करीतगाँव व गुमड़ेल के पास स्थित एक स्कूल के पीछे जंगल में एक महिला के शव को दफनाया गया है, सूचना पर पुलिस की टीम ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से इस बात की जानकारी दी,
जहाँ अधिकारियों के मौजूदगी में बताये जगह को खुदवाया तो वहां सीमा यादव का शव बरामद किया गया, मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया,
जिससे की जांच में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो सके, वही पुलिस मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा होने की बात कही जा रही है,