बस्तर जिला पत्रकार संघ के सदस्य व सह सचिव रितेश पांडे पर असामाजिक तत्वों द्वारा रात में प्राणघातक हमला किया गया है… रितेश पांडे को गंभीर चोटें आई हैं. मोबाइल भी छीना गया है…
जगदलपुर :- शहर के नयामुंडा वार्ड में बीती रात चाकू बाजी की घटना में गम्भीर रूप से घायल, पत्रकार रितेश पांडे को महारानी आस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना की खबर मिलते ही अखिल भारतीय, परिसंघ के जिला अध्यक्ष सतीश वानखेड़े व पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश रावल महारानी आस्पताल पहुँच कर गम्भीर रूप से घायल पत्रकार.रितेश पांडे का हालचाल जाना
पत्रकार आक्रोशित, बड़े अधिकारियों के आने की कर रहे मांग, विगत 48 घंटों में दो पत्रकारों पर प्राणघातक हमला… बैठेंगे धरने पर…
शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भी खोला मोर्चा… पत्रकार से मिलकर कहा हम साथ हैं…