Homeबस्तरजगदलपुरपत्रकार से मारपीट एवं लूट के आरोपियों को बस्तर पुलिस ने पकड़ा.....

पत्रकार से मारपीट एवं लूट के आरोपियों को बस्तर पुलिस ने पकड़ा…..

पत्रकार से मारपीट एवं लूट के आरोपियों को बस्तर पुलिस ने पकड़ा

जगदलपुर :- पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में पत्रकार रितेश पाण्डे के साथ मारपीट लड़ाई झगड़ा कर मोबाईल फोन एवं पर्स के लूट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी एवं कार्यवाही करनें में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

विवरण :-

दिनाक 26 एवं 27 अक्टूबर 2022 के दरम्यानी रात लगभग 01ः30 बजे पत्रकार रितेश पाण्डे के साथ नयामुण्डा क्षेत्र मैं 03 युवको के द्वारा मारपीट लड़ाई झगडा कर उनका मोबाईल फोन,

मोबाईल चार्जर एवं पर्स लूट लिया गया था उक्त घटना का प्रार्थी रितेश पाण्डे के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 394, 294,323,506,34, भादवि का अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया था।

अनुसंधान :-

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में निरीक्षक लालजी सिन्हा,

एमन साहू, धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था। दौरान पतासाजी के घटना में शामिल 03 संदेहियों को संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा गया

जिससे पूछताछ करनें पर जिसने अपना नाम 1. रिंकू बघेल उर्फ मुडरू निवासी नयामुण्डा एवं दो अन्य ने पूछताछ पर किशोर बालक होना पाया गया

जिनसे विधिवत पूछताछ करनें पर तीनों ने दिनांक 26 एवं 27 अक्टूबर के दरम्यानी रात नयामुण्डा में प्रार्थी रितेश पाण्डे पर चाकू से हमला कर गाली गलौज कर

जान से मारने की धमकी देकर मोबाईल, मोबाईल चार्जर एवं पर्स का लूट लेना बताये आरोपी रिंकू बघेल एवं किशोर बालकों से घटना में प्रयुक्त 02 नग चाकू, मोबाईल चार्जर, पर्स, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड बरामद कर जप्त किया गया है। मामले मैं आरोपी रिंकू बघेल को थाना बोधघाट द्वारा गिरफ्तार किया गया है एवं दोनों किशोर बालकों को विधिवत निरूद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

जप्त संपत्ति :-

(1) घटना में प्रयुक्त चाकू 02 नग
(2) लूटा हुआ पर्स, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड एवं मोबाईल चार्जर

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक- लालजी सिन्हा, एमन साहू, धनंजय सिन्हा
उप निरी0- प्रमोद ठाकुर, कमचरण ठाकुर
सउनि0 – शैलेन्द्र राय, सुदर्शन दुबे
प्र0आर0 – उमेश चन्देल, पवन श्रीवास्तव, चोवादास गेंदले, लवण पानीग्राही
आर0 – भूपेन्द्र नेताम, प्रकाश नायक, गोबरू कश्यप, मंगल कश्यप, युवराज ठाकुर, रवि
सरदार, विक्रम खरे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: