Homeबस्तरजगदलपुरबस्तर विधानसभा के घाटलोहंगा में जगदेव कश्यप ने आदिवासी भवन हेतु जमीन...

बस्तर विधानसभा के घाटलोहंगा में जगदेव कश्यप ने आदिवासी भवन हेतु जमीन दान किया विधायक ने स्वागत कर मनोबल बढ़ाया…..

बस्तर विधानसभा के घाटलोहंगा में जगदेव कश्यप ने आदिवासी भवन हेतु जमीन दान किया विधायक ने स्वागत कर मनोबल बढ़ाया

OFFICE DESK :- जिस तरह आज जगदेव भाई जमीन समाज के नाम की यह सोचना बहुत बड़ी बात है समाज के प्रति इतनी लग्न समाज को ऐसे जागरूक लोगों का मिलना बहुत ही मुश्किल है

और कोई इतना नहीं सोचता है बहुत बड़ी बात है मै तो हमेशा ऐसे कार्य करने पर बढ़ावा देता हूँ और आशा करता हूँ की पांच डिसमिल जगह कई एकड़ जमीन प्राप्त हो ऐसा मेरा भी दुआ है

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ग्राम पंचायत घाटलोहंगा में सीसी रोड का भूमिपूजन करते हुए 21 लाखों का सौगात दिया बस्तर विधायक ने कहा की हमनें लगातार विकास की रुपरेखा बनाते हुए

विभिन्न ग्राम पंचायतो कई महत्वपूर्ण कार्य के लिए विशेष रुप से जरूरत के कई हिस्सों चिन्हित कर सौगात दिया है आने वाले समय यह सभी कार्य पूर्ण होने पर और भी विकास गति बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण कार्यों का बढ़ावा दिया जायेगा

ग्राम पंचायत टिकरालोहंगा में ग्रामीणजनों ने विगत दिनों में विधायक निवास में मिलकर उंहा की परिस्थितियों से अवगत कराया था जिसमें प्रमुख रुप से प्राथमिक शाला रही है

जिसको विधायक अनुशंशा देकर कल भूमिपूजन किया गया यह स्कूल गांव से दुरी होने की वजह से स्कूल में बच्चों का आना बहुत ही कम संख्या में दर्ज होना आज की जनरेशन में शिक्षा के प्रति लग्न बहुत ही कम था

यह स्कूल अब बनने से किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा जब से हमारी सरकार बनी है हमनें लगातार क्षेत्र के लोगों के मंशा अनुरूप ही काम कर रहे है इसलिए कहा जाता है भूपेश है तो भरोसा है

विधायक जी ने तीनों ग्राम पंचायतो में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन कर लोगों की जन समस्याओं का निराकरण किया है ग्राम पंचायत कुदालगांव में सीसी सड़क का भूमिपूजन कर कुदालगांव की विकास कार्यों को बढ़ावा देने पर जोर दिया है

ग्रामीणों ने दूसरे मोहल्ले की भी रोड से अवगत कराया जिसको विधायक तत्काल इस रोड को भी बनाने की बातें कहीं ग्रामीणजनों तुरंत एक्शन लेने पर भौचकित होकर बहुत ही प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया

जिसमें मौजूद रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गणेश बघेल, संभागीय अध्यक्ष दिनेश यदु, विधायक प्रतिनिधि दिलीप सेंगर, महामंत्री शोभा राम मारकंडे, सरपंच धरम सिंह गोयल,

डमरूधर बघेल, राम्या राम तुलसी राम, राजेश कुमार, गदा राम,जगदेव कश्यप,तुलसीराम भदरे, मोनो राम कश्यप, गजेंद्र ठाकुर, कमला ठाकुर, सोमारु राम भदरे, ग्रामीणजन एवं समस्त कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: