Google search engine
Homeबस्तर संभागबीजापुर165 बटालियन सीआरपीएफ ने ग्रामीणों से की मुलाकात बाटी दवाई.....

165 बटालियन सीआरपीएफ ने ग्रामीणों से की मुलाकात बाटी दवाई…..

165 बटालियन सीआरपीएफ ने ग्रामीणों से की मुलाकात बाटी दवाई

बीजापुर :– ग्रह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले के बोदली एवं फुंडरी पंचायतो में आज को 165वीं वाहिनी केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल द्वारा,

सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा दोनों पंचायतो में सोलर लालटेन सह चार्जर का वितरण किया गया। दोनों ग्राम पंचायतो के बच्चो ने अपने पारंपरिक नृत्य से 165बटा के. रि. पु. बल के अधिकारियों का स्वागत किया एवं अभिनन्दन प्रकट किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन धर्मेंद्र कुमार झा, कमांडेंट 165बटा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बोदली ग्राम सरपंच कमला देवी के साथ फुंडरी ग्राम सरपंच सोमारू भोगामी ग्रामवासी एवं स्थानीय मीडिया कर्मी उपस्थित रहे ।

इसके अतिरिक्त 165बटा के. रि. पु. बल के संजय कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, स्वतंत्र कुमार शुक्ला, उप कमांडेंट, मारुती बी नायक सहा कमा, के के राय सहायक कमांडेंट, एवं थाना प्रभारी नेलसनार शशिकान्त यादव की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

इससे ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। कमांडेंट 165 बटा ने सभी पत्रकारो, उपस्थित ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों का कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहने हेतु आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

दोनों ग्राम पंचायतो में सिविक एक्शन कार्यक्रम में इतर ग्रामीणों के विशेष अनुरोध पर, मुफ्त मेडिकल कैंपो का भी आयोजन किया गया तथा आवश्यक व जीवनरक्षक दवाओं का वितरण किया गया।

यह कार्यक्रम आम जनता के साथ आपसी विश्वास बढ़ाने एवं स्थानीय लोगों को समाज की मुख्यधारा से जुड़कर रचनात्मक कार्यो में सहभागिता बढ़ाने में निश्चिंत ही मील का पत्थर साबित होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments