मावा पुलिस केतुल के तहत आदेश्वर पब्लिक स्कूल बीजापुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन यातायात नियमों के साथ दी गई बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी
बीजापुर :- मावा पुलिस केतुल अभियान के तहत् को आदेश्वर पब्लिक स्कूल बीजापुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक (यातायात) संजय सूर्यवंशी द्वारा पुलिस की कार्य प्रणाली के सबंध में बच्चों को जानकारी दी गई । समाज में पुलिस की आवश्यकता क्यों पड़ी, वर्तमान समाज में पुलिस की क्या कार्य प्रणाली है आदि विषयों पर बच्चों को बताया गया।
आरक्षक अवध सिन्हा द्वारा यातायात नियमों, दुर्घटना के दौरान पीड़ित को दी जाने वाली सहायता, प्राथमिक उपचार, आदि के सबंध में अवगत कराया गया ।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को चलचित्र के माध्यम से गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई