Google search engine
Homeबस्तर संभागबीजापुरछत्तीसगढ़-पोमरा के जंगल में हुई मुठभेड़ में दो पुरुष एवं एक महिला...

छत्तीसगढ़-पोमरा के जंगल में हुई मुठभेड़ में दो पुरुष एवं एक महिला नक्सली ढेर…..

छत्तीसगढ़-पोमरा के जंगल में हुई मुठभेड़ में दो पुरुष एवं एक महिला नक्सली ढेर

बीजापुर। जिले के थाना मिरतुर क्षेत्रांतर्गत डीआरजी, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सलियों के डीव्हीसीएम मोहन कड़ती, डीव्हीसी सुमित्र, मटवाड़ा एलओएस रमेश एवं अन्य नक्सलियों की ग्राम पोमरा और हल्लूर में मैजूदगी की सूचना पर शुक्रवार 25 नवम्बर की रात में अभियान पर रवाना हुए थे।

अभियान के दौरान 26 नवंबर को प्रात: साढ़े सात बजे के आसपास पोमरा के जंगल में थाना मिरतुर से 14 किमी. पश्चिम दिशा में नक्सलियों में मुठभेड़ हुई।

इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है, वहीं घटना स्थल से हथियार भी बरामद किया गया है। मारे गए माओवादियों की अब तक शिनाख्त नही हो पाई है।

बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना स्थल से 03 नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं, जिसमें दो पुरुष एवं एक महिला नक्सलियों का शव बरामद हुआ है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। इसके साथ ही 303 रायफल, 315 रायफल और मस्कट बरामद किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments