बीजापुर : नक्सलवाद पर बनी फिल्म नवा बिहान की बस्तर में हुई आधी शूटिंग
बीजापुर। बस्तरिया संस्कृति और नक्सलवाद पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘नवा बिहान’ फिल्म की आधी शूटिंग बस्तर में हुई है। इन दिनों बीजापुर के थियेटर में दिखाया जा रहा है।
फिल्म की शूटिंग लोकेशन, स्क्रिप्ट और स्थानीय कलाकारों की इसमें भागीदारी, जिसमें बीजापुर के कुटरू में अधिकतर सीन फिल्माए गए हैं। इतना ही नहीं फिल्म में कुटरू की दो बालिकाएं भी किरदार में नजर आने के साथ गोंडी में लिखी गीत को आवाज भी दी है।
फिल्म के प्रमोशन के लिए निर्देशक मुख्य कलाकार और सहयोगी टीम बीजापुर पहुंची हुई है। निर्देशक आशीष सुरेंद्र व अभिनेता आकाश सोनी ने बताया
कि फिल्म में हीरो-हीरोइन को नक्सल इलाके में ट्रेवल करते फिल्माया जाना था, इसलिए फिल्म की शूटिंग के लिए बस्तर के कुछ हिस्सों के साथ बीजापुर को चुना गया।
अभिनेता आकाश सोनी का कहना है कि यहां के लोकेशन कमाल के हैं, आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ी फिल्मों में शूटिंग लोकेशन के लिए बस्तर जाना जाएगा।
वहीं शारदा सिनेमा के संचालक प्रवीण डोंगरे ने बताया कि फिल्म बीजापुर के लोकेशन पर शूट की गई है, इसलिए स्थानीय लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।