Homeबस्तर संभागबीजापुरबीजापुर : महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने साई गारमेंट के साथ किया...

बीजापुर : महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने साई गारमेंट के साथ किया गया एमओयू…..

बीजापुर : महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने साई गारमेंट के साथ किया गया एमओयू

बीजापुर। जिला मुख्यालय में महिलाओं को वृहदस्तर पर रोजगार मुहैया कराने के लिए गारमेंट फैक्ट्री की स्थापना की गई है।

जिला कार्यालय में गुरुवार को कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा की उपस्थिति में साई गारमेंट इन्द्रावती एफपीओ और बीग्स इंडिया कंपनी के साथ एमओयू हुआ है।

अनुबंध के अनुसार ऑनलाइन मित्रा कंपनी द्वारा कच्चामाल उपलब्ध कराया जाएगा। जिसका माल तैयार हो जाने के बाद पुन: कंपनी को भेजा जाएगा।

06 वर्षों की इस अनुबंध के तहत कंपनी द्वारा जिला प्रशासन एवं नीति अयोग द्वारा आधारभूत संरचना मशीने और प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध कराएगी।

मशीनों का किराया इत्यादि कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा। तीसरे महीने से कंपनी महिलाओं को चार हजार रुपये मानदेय प्रदाय करेगी और 08-09वें महीने से मानदेय बढ़ाकर सात हजार रुपये कर देगी।

जैसे-जैसे उत्पादन बढ़ेगा महिलाओं की आय भी बढ़ती जाएगी। शुरुआती दौर में राउंड नेक और कॉलर वाले टी-शर्ट बनाया जाएगा फिर बाद में लैगीज,

बनियान होजियरी कपड़े का निर्माण भी किया जाएगा। अनुबंध के दौरान मुख्य रूप से सीईओ जिला पंचायत सहित मित्रा कंपनी के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: