बीजापुर – बीजादूतीर स्वयं सेवकों का क्षमता वर्धन पर हुआ आठवां संवेदीकरण
बीजापुर। कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशन में यूनिसेफ एवं जिला प्रशासन के द्वारा संचालित बीजादूतीर स्वयं सेवकों का क्षमता वर्धन पर संवेदीकरण शनिवार को संपन्न हुआ, जिसमें सभी विकासखंड से नए स्वयं सेवक 30 बिजादूतीर शामिल हुए थे।
संवेदीकरण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं सुदूर अंचलों से नए युवा युवतियों को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना जहां पर अपने समुदाय एवं सामाजिक स्तरीकरण एवं जागरुकता के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे
कार्यक्रम एवं योजनाओं को जनमानस तक सुचारू रूप से पहुंचाया जा सके एवं लोगों में जागरुकता लाई जा सके। प्रशिक्षक के रूप में दंतेवाड़ा से डीएमसी राजेश बघेल एवं जन शिक्षण संस्थान बीजापुर की ओर से रवि साहू एवं मोहन चौहान उपस्थित रहे।
राजेश बघेल जिला समन्वयक सुकमा के द्वारा बीजादूतीर स्वयंसेवको के क्षमतावर्धन कार्यशाला में सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन के आयामों को समझाया।
व्यवहार परिवर्तन के चरण तथा सेम मॉडल की उदहारण सहित प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा पूर्ण सुपोषण, एनीमिया, स्वच्छता, माहवारी स्वच्छता को समुदाय में जागरुकता लाने स्वस्थ्य व्यवहारों की जानकारी देते हुए प्रशासन एवं समुदाय के बीच की कड़ी को जोडऩे पद्धतियों को समझाया गया।
रवि साहू के द्वारा जन शिक्षण संस्थान से संचालित युवाओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार के लिए संचालित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही अपने रोजगार के लिए शासन के द्वारा प्रदत लोन कार्यक्रम एवं समूह कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी गई।
संवेदीकरण का संपूर्ण संचालन भरत साहू जिला सलाहकार बीजापुर के द्वारा किया गया एवं संवेदीकरण के मुख्य पांच बिंदुओं जिसमें स्वस्थ किशोरावस्था बाल विकास पोषण में विविधता मानसिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षित मातृत्व के बिंदुओं को विस्तार से उदाहरण के माध्यम से समझाया गया साथ ही साथ पीको प्रोजेक्टर के माध्यम से बीजादुतीर कार्यक्रम के परिवर्तन की कहानी को भी युवाओं तक साझा किया गया।