Homeबस्तर संभागदंतेवाड़ाजनप्रतिनिधि बच्चों और कलेक्टर ने लगाई एकता की दौड़..मेढका डोबरा से शुरू...

जनप्रतिनिधि बच्चों और कलेक्टर ने लगाई एकता की दौड़..मेढका डोबरा से शुरू हुई एकता दौड़….

जनप्रतिनिधि बच्चों और कलेक्टर ने लगाई एकता की दौड़..मेढका डोबरा से शुरू हुई एकता दौड़….

दंतेवाड़ा :- इस वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती मनाई जा रही है। हर वर्ष वल्लभभाई पटेल की जयंती को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। आपको ज्ञात होगा

कि पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था। इसी उपलक्ष्य में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज 31 अक्टूबर को जिले में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।छबिन्द्र कर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य रामू राम नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं कलेक्टर विनीत नंदनवार ने मेढका डोबरा से हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ का शुभारंभ किया।

जिसमें जिले के युवक, युवतियों, स्कूली बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ दौड़ में हिस्सा लिया। बच्चों के साथ जनप्रतिनिधि, कलेक्टर ने स्फूर्ति से दौड़ में शामिल होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। यह दौड़ मेढका डोबरा से स्टेट बैंक चौक होते हुए वापस मेढका डोबरा परिसर में पहुंचे।एकता की दौड़ के पश्चात स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर आज मेढका डोबरा परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी और सरदार वल्लभभाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उनको नमन किया गया।

साथ ही सभी ने एकता दिवस पर शपथ लेते हुए कहा कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा

और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका।

मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ। तत्पश्चात उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा एकता दिवस पर शुभकामनाएं दी गयी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ ललित आदित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण, बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: