Google search engine
Homeबस्तर संभागदंतेवाड़ाएसबीआई एटीएम से चोरी करने का प्रयास...

एसबीआई एटीएम से चोरी करने का प्रयास…

एसबीआई एटीएम से चोरी करने का प्रयास…

दंतेवाड़ा :- गैस सिलेंडर व कटर लेकर पंहुचे थे चोर..

एटीएम मशीन में लगी आग…

तस्वीरें सीसीटीवी में हुई कैद…

कलेक्टोरेट के सामने स्थित एसबीआई एटीएम में चोरों ने चोरी प्रयास किया है। चोरी के दौरान ही एटीएम मशीन में आग लग गयी।

जिसके बाद चोर भाग खड़े हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। सोमवार सुबह अशोक यादव सहायक शाखा प्रबंधक ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया है।

उन्होंने कोतवाली पुलिस को बताया कि कलेक्टोरेट सामने स्थित एटीएम नं टी1एनडब्ल्यू000545019 में आगजनी एवं चोरी के प्रयास किया गया है।

चोरी करने पहुंचे आरोपितों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो चुकी हैं। फुटेज में दो चोर गैस सिलेंडर व कटर के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ने अपनी पहचान छिपाने के लिये चेहरे पर कपड़ा भी बांध रखा है।

उन्होंने बताया कि कलेक्टर कार्यालय के सामने एसबीआई एटीएम मशीन में सीएमएस कंपनी द्वारा मेंटेनेंस व लोडिंग का कार्य किया जाता है।

सोमवार सुबह लगभग पांच बजे पूर्व शाखा प्रबंधक पुरूषोत्तम गुरू द्वारा फोनकर बताया गया कि कलेक्ट्रेट दन्तेवाड़ा शाखा के समीप स्थित एटीएम में आग लगी है,

 

तब मैंने अन्य स्टाॅफ को बताकर कलेक्ट्रेट शाखा एटीएम के पास पहुंचा और देखा तो फायर ब्रिगेड के स्टाॅफ पानी डालकर बुझा दिये थे।

किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने की नियत से गैस कटर से एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया गया है। गैस कटर से काटने के कारण मशीन में आग लगी होगी ऐसा प्रतीत हो रही है,

जिससे एटीएम मशीन में काफी नुकसान हुआ है, चोरी नहीं हो पाया है। मशीन व पैसे की जानकारी मशीन के खुलने के बाद ही पता चल पायेगा।

कोतवाली टीआई अमित पाटले ने बताया कि गैस कटर की मदद से मशीन को काटने का प्रयास किया गया है। बैंक प्रबंधन के मुताबिक एटीएम में चोरी नहीं हो सकी है।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों का पता लगा लिया जायेगा। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments