जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कराया भंडारा का आयोजन बसस्टैंड हनुमान मंदिर में,कांग्रेसियों ने खुद ही सम्हाला भंडारे की कमान,बांटा प्रसाद
दंतेवाड़ा :- जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा अपने टीम के साथ शनिवार सुबह से बसस्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में भंडारा कराया ।
जिप अध्यक्ष अक्सर मंगलवार शनिवार को मंदिर दर्शन आती रहती है ।टेंट लगाकर लोगों को हलवा-पूड़ी खिलाते तुलिका के साथ पादप बोर्ड उपाध्यक्ष छबीन्द्र कर्मा,
जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम, पार्षद इंदिरा शर्मा, संजय विश्वकर्मा, कवि सिन्हा, रिंकू,इंदिरा,सहित मंदिर समिति से पंकज भदौरिया,चंदन सठवाने,शिवम मिश्रा व्यापारीगण उपस्थित थे।