Homeबस्तर संभागदंतेवाड़ा7वीं इंटरनेशनल चैंपियनशिप नेपाल के लिए चार खिलाड़ी रवाना हुए.....

7वीं इंटरनेशनल चैंपियनशिप नेपाल के लिए चार खिलाड़ी रवाना हुए…..

7वीं इंटरनेशनल चैंपियनशिप नेपाल के लिए चार खिलाड़ी रवाना हुए

दंतेवाड़ा :- संयुक्त भारतीय खेल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित होने वाले 7वीं अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए दंतेवाड़ा जिले से चार खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए

इसका आयोजन नेपाल में दिनांक 16/11/2022 से 20/11/2022 तक आयोजित होगी इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से कुल 11 खिलाड़ियों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय रेफरी कोच और वाको इंडिया छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दीपक प्रसाद के नेतृत्व में टीम रवाना हुए हैं।

जिसमें दंतेवाड़ा जिले से 4 खिलाड़ि दीपांशु ठाकुर(-37kg) यासीन एक्का(-42kg) साहिल रात्रे(-62kg ) संदीप शाह(-71kg) के वेट केटेगरी में अलग-अलग इवेंट में भाग लेंगे

इसके पूर्व में भी यह चारों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान में गोल्ड मेडल हासिल किया था वही संदीप शाह दंतेवाड़ा जिले के बॉक्सिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी हैं जिनका सेलेक्शन थाईलैंड इंटरनेशनल में भी हुआ है

सममिलित हो रहे इन सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरणा वाको इंडिया छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी शेक वसीम ,कलेक्टर विनीत नंदनवार , विधायक मति देवती महेन्द्रा कर्मा ,एसपी सिद्धार्थ तिवारी , AM/NS India CSR Kirandul डॉक्टर तेज प्रकाश , ओजस्वी मंडावी,

नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता , डीईओ राजेश कर्मा जी, एससी आनंद सिंह , खेल अधिकारी सतीश श्रीवास्तव , गौतम गहिर , सुनीता गोस्वामी , संगीता साह , संदीप स्वाराज, सोनू शर्मा ने सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments