Homeबस्तर संभागदंतेवाड़ादूसरे दिन संवेदनशील क्षेत्र पहुंची दंतेवाड़ा युवा कॉंग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा...

दूसरे दिन संवेदनशील क्षेत्र पहुंची दंतेवाड़ा युवा कॉंग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिया एकता का संदेश…..

दूसरे दिन संवेदनशील क्षेत्र पहुंची दंतेवाड़ा युवा कॉंग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिया एकता का संदेश

दंतेवाड़ा :- दंतेवाड़ा युवा कॉंग्रेस के भारत जोड़ो पद यात्रा के आज दूसरे दिन पद यात्री पालनार से नकुलनार होते हुए कुआकोंडा पहुंचे। सैकड़ों की संख्या में आज भी पद यात्री शामिल हुए और उसी जोश जुनून के साथ सुदूर अंचल पालनार पहुंच इस यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं।

लगभग 15 किमी की यह यात्रा विभिन्न गाँव से होते हुए गुजरी और भारत जोड़ो नफरत छोड़ो के नारों के साथ आगे बढ़ती चले गई। संवेदनशील क्षेत्रो में भी यह यात्रा पहुंच रहीं हैं और लोगों को जोड़ने काम रहीं हैं

और केंद्र सरकार को कहीं ना कहीं इस यात्रा के माध्यम से आईना दिखाने का भी काम कर रहे हैं जिसका नेतृत्व प्रदेश सचिव जोगराज बुरड़, जिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा, पूर्व जिलाध्यक्ष विमल सलाम, प्रशांत बंसोड, जिला पं सदस्य शंकर कुंजाम, सांसद प्रतिनिधि नंदा शोरी, भवानी तामो,

अजय मरकाम, सरपंच सावन नाग, सुनील मंडावी, जोली राम ओयाम, भीमा मंडावी, इतवारि बघेल एवं सन्नी तिवारी, हेमंत नाग, छोटेलाल, सौरभ श्रीवास, राजा खान, रवि मरकाम, रजत नागवसी, हितेश सेंगर, राहुल महाजन, पुकेस, रोहित ठाकुर, आशीष, इंद्र, रितेश, सतीश, लक्ष्मण, बिट्टू, तरुण, बबलू,

नीरज महाराज, निहार, जोगा, सुमित, सुधीर, दीपक, हेमंत, मुकेश, बल्ली, देवी सिंह, अजय सिन्हा, बंटी, कमलेश, दीपक, विजय, वरुण एवं अन्य पद यात्री शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments