Homeबस्तर संभागदंतेवाड़ादंतेवाड़ा : गीदम पुलिस ने ग्राम बड़े तुमनार में लगाया जन चौपाल......

दंतेवाड़ा : गीदम पुलिस ने ग्राम बड़े तुमनार में लगाया जन चौपाल……

दंतेवाड़ा : गीदम पुलिस ने ग्राम बड़े तुमनार में लगाया जन चौपाल

दंतेवाड़ा। जिले में अपराधों की रोकथाम एवं आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही पुलिस एवं आम जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं एएसपी रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं आशारानी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में गीदम पुलिस गांव-गांव में जन संवाद कार्यक्रम के तहत जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रही हैं।

जन संवाद कार्यक्रम के तहत सोमवार को थाना गीदम से थाना प्रभारी निरीक्षक सलीम खाखा के नेतृत्व में पुलिस की टीम संवेदनशील ग्राम बड़े तुमनार पहुंचकर

ग्राम बड़े तुमनार के ग्रामीणों से मिलकर सर्व प्रथम गांव की वर्तमान परिस्थितियों, नक्सली समस्याओं व धान खरीदी आदि की जानकारी ली गई।

उपस्थित ग्रामीणों को वर्तमान में घटित हो रहे सायबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग फॉड, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियम, नशे के दुष्परिणाम आदि की जानकारी देकर इन अपराधों से बचाव के तरीके बताए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: