दंतेवाड़ा-नक्सलियों का मिलिशिया कमाण्डर व मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
दंतेवाड़ा। सशस्त्र बलों के जवानों ने बुधवार को सर्चिंग के दौरान दंतेवाड़ा जिले के थाना अरनपुर के रेवाली ताड़पारा के जंगल से नक्सलियों के मिलिशिया कमाण्डर व मिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है।
दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले के थाना अरनपुर से डीआरजी एवं सीआरपीएफ 111 वीं वाहिनी बी कंपनी समेली, सीआरपीएफ 111 वीं वाहिनी जी कंपनी पालनार की संयुक्त टीम ग्राम बर्रेम, रेवाली,
ताड़पारा जंगल की ओर रवाना हुई थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान बुधवार को रेवाली ताड़पारा के जंगल में दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने व छिपने लगे।
जिन्हें पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम पन्नू उर्फ फगनू नुप्पो ,पिता हु नुप्पो ,उम्र लगभग 28 वर्ष, जाति माड़िया, निवासी रेवाली कलेपारा थाना अरनपुर रेवाली पंचायत भूमकाल, मिलिशिया कमाण्डर एवं नंदा कुंजाम पिता हुंगा कुंजाम ,
उम्र लगभग 25 वर्ष ,जाति माड़िया निवासी रेवाली ताड़पारा थाना अरनपुर बताया। साथ ही दोनों के द्वारा रेवाली पंचायत भूमकाल मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना बताया।