छात्राओं को साइकिल वितरण करने जिपं अध्यक्ष पहुँची बालूद, चितालुर, गूमड़ा…..
दंतेवाड़ा। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा आज बच्चों को साइकिल वितरण करने ग्राम पंचायत बालूद, चितालुर, गुमड़ा के पोटाकेबिन व स्कूल पहुँची। सरस्वती साइकल वितरण कार्यक्रम के तहत
तुलिका ने सभी बच्चों को साइकिल प्रदान की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप सभी स्कूलों में साइकिल का वितरण हो रहा है।
दूर-दराज से आने वाले छात्राओं के लिए यह योजना वरदान साबित हो रहा है। तुलिका ने आगे कहा कि अब शिक्षा लेने में दूरी बाधा नहीं बनेगी।
प्रदेश के हर बच्चों की चिंता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को है, इस कारण वह विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शिक्षा का स्तर उठाने लगातार प्रयास करते हैं।
बच्चों को पढ़ाई के टिप्स देते हुए तुलिका ने कहा कि परीक्षा अब आने वाली है, जिसे लेकर घबराना नहीं है, बस धैर्य रखिए और मन लगाकर मेहनत करें
फिर सफलता आपके कदम चूमेगी। उन्होंने आगे कहा कि जीवन में योग का महत्व बहुत है। हर दिन सुबह समय जल्दी उठकर योग करें साथ ही ध्यान भी करें जिससे आपको पढ़ाई करने में काफी मदद मिलेगी।