Homeबस्तर संभागदंतेवाड़ादंतेवाड़ा : प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर, गर्भवती व नवजात भी...

दंतेवाड़ा : प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर, गर्भवती व नवजात भी नहीं है सुरक्षित : ओजस्वी मंडावी

दंतेवाड़ा : प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर, गर्भवती व नवजात भी नहीं है सुरक्षित : ओजस्वी मंडावी

दंतेवाड़ा। भाजपा प्रदेश मंत्री व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ओजस्वी मंडावी ने शनिवार को बयान जारी कर महतारी एक्सप्रेस नहीं मिलने के कारण गर्भवती महिला की मौत के लिए राज्य सरकार और उसके स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच के सत्ता संघर्ष में कहीं नवजात शिशुओं की जान जा रही है तो राज्य में कई जगह गर्भवती महिलाओं की जान जा रही है। कांग्रेस सरकार की आंतरिक कलह की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने दम तोड़ दिया है।

मण्डावी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह नगर अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लापरवाही के कारण चार नवजात शिशुओं की मौत की हृदय विदारक घटना के बाद अब कोरबा में एक गर्भवती महिला की जान इसलिए चली गई

क्योंकि उसे महतारी एक्सप्रेस उपलब्ध नहीं कराई गई। उन्होंने कहा कि छग का स्वास्थ्य विभाग वेंटिलेटर पर है और स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री के द्वंद्व में आम जनता, बच्चे, गर्भवती माताएं,

बुजुर्ग ही नहीं नवजात शिशुओं तक को समुचित उपचार मिलना तो दूर की बात है, जान से खिलवाड़़ हो रहा है। कोरबा के ग्रामीण क्षेत्र में जिस गर्भवती महिला की मौत हुई है,

उसे यदि समय पर महतारी एक्सप्रेस मिल जाती तो उसे बचाया जा सकता था लेकिन अराजक सरकार की ध्वस्त व्यवस्था ने गर्भवती माता के साथ अजन्मे बच्चे की भी जान ले ली।

छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां इस तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़़ रहा हो। भूपेश बघेल के राज में गर्भवती महिलाओं से लेकर नवजात शिशु और अजन्मे बच्चे तक सुरक्षित नहीं हैं। इस सरकार की अंधेरगर्दी की कोई सीमा नहीं है। एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: