दंतेवाड़ा : दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट 10 आरोपित गिरफ्तार
दंतेवाड़ा। जिले के गीदम शहर में किसी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को मारपीट के 10 आरोपित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
दो पक्षों में हो रही मारपीट की शनिवार को जानकारी मिलने पर गीदम पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी भेजा गया, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले दोनों पक्ष के आरोपीगण भाग गये।
थाना गीदम में क्रमश: धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी एवं धारा 147, 294, 323, 506 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जांच उपरांत आज दोनों पक्षों के आरोपित क्रमश: प्रथम पक्ष भावेश कौशल, हितेश कौशल, सुशील कौशल, सुभाष कौशल सभी निवासी वार्ड क्रमांक 05 गीदम एवं द्वितीय पक्ष जितेन्द्र भोई,
अंकित कश्यप, नुपूर ठाकुर, मयंक ठाकुर, मोन्टू उर्फ सुरेन्द्र कश्यप, कमलेश ठाकुर सभी निवासी नयापारा गीदम को गिरफ्तार किया गया है, तथा दोनों पक्षों के विरूद्ध शहर का माहौल खराब कर
पुन: लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग करने की संभावना पर धारा 151 दप्रसं के तहत गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को कार्यपालिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया है।