Homeबस्तर संभागदंतेवाड़ामुख्यमंत्री के मंशानुरूप बारसूर बूढ़ा तालाब का किया जाएगा सौंदर्यीकरण......

मुख्यमंत्री के मंशानुरूप बारसूर बूढ़ा तालाब का किया जाएगा सौंदर्यीकरण……

मुख्यमंत्री के मंशानुरूप बारसूर बूढ़ा तालाब का किया जाएगा सौंदर्यीकरण

दंतेवाड़ा : स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार भ्रमण कर धरातल पर पहुंच जिले के ऐतिहासिक स्थलों, पर्यटन क्षेत्रों को सौंदर्यीकरण की योजना तैयार की जा रही है।

इसी तारतम्य में विगत दिवस शामको कलेक्टर विनीत नंदनवार ने विकासखण्ड गीदम अंतर्गत नगर पंचपायत बारसूर स्थित बूढ़ा तालाब का निरीक्षण किया।

तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश सबन्धित अधिकारियों को दिए। भेंट मुलाकात दौरान मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले के विकासखण्ड गीदम अंतर्गत बारसूर स्थित बूढ़ा तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

सौंदर्यीकरण के तहत तालाब में घाट निर्माण, स्ट्रीट लाईट पोल, चेकर टाइल्स लागाये जाएंगे। इसके अलावा तालाब के आसपास पौध रोपण से लेकर अन्य कार्य किये जायेंगे।

जिससे मॉर्निंग व इवनिग वॉक के समय लोगों को सुविधा होगी। इस तालाब के सौंदर्यीकरण से स्थानीय लोगों को स्वच्छ वातावरण का लाभ मिलेगा। इस दौरान गीदम सीईओ अमित भाटिया, सीएमओ श्री ललित मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: