भूपेश सरकार ने कहा सो किया: देवती कर्मा बिंजाम, मोफलनार, उपेट के ग्रामीणों को मिली पानी टैंकर की सौगात…
दंतेवाड़ा :- जिपं अध्यक्ष तुलिका व जिपं सदस्य सुलोचना भी रहे मौजूद…
ग्रामीणों को सुविधा पहुचाने आज विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने ग्राम पंचायत बींजाम, मोफलनार और उपेट पहुँच पानी टैंकर का वितरण किया।
विधायक निधि से प्रदत्त इस टैंकर का उपयोग ग्रामीण अपनी आवश्यकता अनुसार करेंगे। इस मौके पर देवती कर्मा ने कहा कि पंचायत में होने वाले छोटे कार्यक्रम व शादी ब्याह में अब ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। इन चार सालों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो कहा सो किया।
देवती कर्मा ने आगे कहा कि धान खरीदी का समर्थन मूल्य बढ़ाकर सरकार ने ग्रामीणों की आय दोगुनी कर दी। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कहा कि ग्रामीण अब जागरूक होकर अपनी समस्या हमें बता रहे हैं अच्छी बात है।
जिले के सभी पंचायत के ग्रामीण हमारे परिवार का हिस्सा है। तुलिका ने कहा कि विधायक देवती कर्मा के प्रयास से ही देवगुड़ियों का कायाकल्प हुआ है।
सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे यही हमारी पहली प्रथमिकता है। जिपं सदस्य सुलोचना कर्मा ने कहा कि इन चारों में सरकार ने हर वर्ग के व्यक्तियों का ख्याल रखा।
जिले में पाए जाने वाले वनोपजों की खरीदी कर उन्होंने हमारे जिले का मान बढ़ाया है। बिंजाम में होने वाले नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ में विधायक देवती ने 10 हजार की सहायता दी।
वहीं बींजाम के शहीद परिवार का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया। मोफलनार में बच्चों ने विधायक व जिपं अध्यक्ष को अपना स्कूल दिखाया, इस दौरान तुलिका ने बच्चों से की सवाल भी किये जिसका बच्चों ने बेबाकी से जवाब भी दिया। विधायक देवती कर्मा व तुलिका ने मोफलनार ने युवाओं को क्रिकेट कीट, फुटबॉल, बॉलीबाल भी वितरण किया।
इस दौरान सरपंच बीजू राम कश्यप, संतु नेताम, अमोलकर नाग, किरत अलामी, रूपधर नाग, पुरुषोत्तम यादव समेत अन्य उपस्थित थे।