Homeबस्तर संभागकांकेरकांकेर कोतवाली पुलिस ने 15 माह बाद सुने मकानों में चोरी की...

कांकेर कोतवाली पुलिस ने 15 माह बाद सुने मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 आरोपी सहित एक नाबालिक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

कांकेर कोतवाली पुलिस ने 15 माह बाद सुने मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 आरोपी सहित एक नाबालिक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

कांकेर :- आरोपी सुने मकान में सोने – चांदी के जेवरात चोरी कर गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में 10 लाख का फाइनेंस करा कर आपस मे बंटवारा कर लिया था.

मामले में फाइनेंस कंपनी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सितम्बर 2021 में सिविल लाइन कांकेर निवासी जूही सोनी ने रिपोर्ट लिखाया था

कि उनके सुने मकान मेंअज्ञात चोरो ने सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए है. वही 2022 के ही अप्रेल माह में शारदा ज्वेलर्स के संचालक विजय सोनी ने भी सोने-चांदी के जेवलर्स चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस को सूचना मिली कि कांकेर एमजी वार्ड निवासी भरत साहू सोना बेचने ग्राहक तालाश कर रहा है . पुलिस ने भरत साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसमें उसने बताया

कि वह अपने साथी महेश यादव एमजी वार्ड कांकेर के साथ भिलाई काम करने गया था भिलाई उसकी पहचान रवि गुप्ता नाम के व्यक्ति से हुई रवि गुप्ता जो कि आदतन चोर है रेलवे स्टेशन भिलाई में होटल चलाता है,

उसके साथ रहने वाली महिला इंद्राणी टंडन के साथ सभी ने कांकेर में चोरी करने की योजना बनाकर चारों अरोपी एक साथ कांकेर आए और भरत साहू के घर में रुके थे. कांकेर निवासी अन्य 17 वर्ष 11 माह उम्र के नाबालिग बालक के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

पूरे मामले में आरोपी रवि गुप्ता एवं इंद्राणी बंजारे चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वापस भिलाई चले गए जहां उन्होंने सोने के हार को मन्नापुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से गोल्ड मॉर्गेज लोन एक लाख दस हजार रुपए का फाइनेंस करा लिया और मिले रकम को आपस में बंटवारा कर लिया था,

आरोपियों इंद्राणी ने पुलिस को चोरी की ज्वेलरी पायल मनीष सोनी ज्वेलर्स पावर हाउस भिलाई को बेचना बताया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है

वही मन्नापुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से गोल्ड मॉर्गेज लोन एक लाख दस हजार रुपए का फाइनेंस कराना तथा उसके कब्जे से गोल्ड मॉर्गेज लोन का कागजात जप्त किया गया है

इस संबंध में भी पुलिस जांच कर रही है कि मन्नापुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी द्वारा बिना किसी अधिकृत दस्तावेज के किस प्रकार से आरोपियों को लोन फाइनेंस किया गया है चोरी का माल खपाने के संबंध में संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस कार्यवाही की बात कह रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: