Google search engine
Homeबस्तर संभागकांकेर10 लाख की ठगी कर जाली नियुक्ति पत्र देने वाला आरोपी गिरफ्तार.....

10 लाख की ठगी कर जाली नियुक्ति पत्र देने वाला आरोपी गिरफ्तार…..

10 लाख की ठगी कर जाली नियुक्ति पत्र देने वाला आरोपी गिरफ्तार

कांकेर। बस्तर फाइटर एवं अन्य विभागों में नैकरी दिलाने एवं जाली नियुक्ति पत्र देने के आरोपी हसन खान(हुसेन) पिता बाबा खान उम्र 24 साल भिलाई निवासी को पखांजुर पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही उपरांत आज जेल दाखिल कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी हसन खान(हुसेन) ने इससे पहले भी मध्यप्रदेश के बालाघाट एवं भिलाई के कई लोगो से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी को अंजाम दे चुका है।

जन प्रतिनिधियों के साथ फोटो खिंचवाकर फेसबुक में प्रोफाइल रखकर अपने आप को नेताओं का खास बताकर लोगो को गुमराहकर ठगी का शिकार बनाता था।

पखांजुर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि परलकोट क्षेत्र के बेरोजगार युवकों से बस्तर फाइटर व अन्य नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख की ठगी कर जाली नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी करने वाले भिलाई निवासी हसन खान को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होने बताया कि थाना पखांजूर में प्रार्थी कमलेश पाल निवासी पीवी 27 ने ठगी के संबध में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में धारा 420, 467, 468 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर थाना पखांजूर की टीम द्वारा आरोपी को झांसा देकर कि एक व्यक्ति रेंजर के पोस्ट हेतु पैसा देने तैयार है,

आप उनका नौकरी लगा सकते हैं क्या? मेसेज करने पर आरोपी हुसैन रिजवी खान पुलिस के झांसे में आकर बीते रात भानुप्रतापपुर शहर में आया,

जिसे पखांजूर पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी हुसैन रिजवी खान ने अपना जुर्म कबूल लिया है। थाना पखांजूर मे आज कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पखांजूर भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments